अहमदाबाद (एजेंसी)। गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जयराजङ्क्षसह परमार ने पार्टी छोडऩे का ऐलान कर दिया है। परमार के जल्द ही सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने की सम्भावना है।
तीन दशक से अधिक समय से कांग्रेस से जुड़े रहे परमार ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक सार्वजनिक पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के साथ पूरी निष्ठा से जुड़े होने के बावजूद महेसाणा जिले के खेरालू विधानसभा सीट पर उनकी दावेदारी की चार-चार बार अनदेखी कर टिकट नहीं दिया गया। एक टीवी चैनल पर पार्टी का पक्ष रखते समय दिल का दौरा पडऩे के बाद शुभङ्क्षचतकों की ओर से आराम की सलाह की अनदेखी कर उन्होंने अनवरत पार्टी के लिए काम किया। पर पार्टी की व्यवस्था जिस पर मात्र ऐसे कुछ नेताओं का कब्जा हो गया है जो खुद की सीट नहीं जीत पाए, अब सही नहीं है। हालांकि परमार ने फिलहाल अपनी भविष्य की रणनीति का खुलासा नहीं किया है पर उनकी भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही केसरिया बाना पहन सत्तारूढ़ दल में शामिल होने की पूरी सम्भावना जतायी जा रही है।