नयी दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों ‘अपना दल’ और ‘निषाद पार्टी’ से गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस पर मुहर लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपने सहयोगियों, अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर राज्य की सभी 403 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा। इस घोषणा के समय अपना दल की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी नड्डा के साथ मौजूद थे।
नड्डा ने हालांकि यह नहीं बताया कि कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में अपना दल और निषाद पार्टी के साथ विस्तार से चर्चा हुई और उसके बाद सीटों के तालमेल पर फैसला हुआ।
इस मौके पर श्रीमती पटेल ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक पिछले तीन चुनावों में अपना दल के साथ भाजपा के संयुक्त गठबंधन को जनता ने समर्थन दिया। इस बार भी इस गठबंधन की विजय निश्चित है। वहीं निषाद ने कहा कि पिछड़ों के साथ विपक्षी दलों ने हमेशा धोखा किया है। राजग में सीट के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए चर्चा होती है और इस बार भी यह गठबंधन अभूतपूर्व विजय हासिल करेगा। इस घोषणा से पहले भाजपा मुख्यालय में राजग नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान के अलावा अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद भी मौजूद थे।