नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रेलवे ने रेल इंजनों में बॉयो-शौचालय बनवाने का फैसला किया है ताकि लोकोपायलट को इस बुनियादी सुविधा की कमी से होने वाली तकलीफ को दूर किया जा सके। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार करीब 80 रेल इंजनों में प्रायोगिक आधार पर शौचालय लगाये गये हैं। रेलवे ने इस पहल के बारे में लोकोपायलटों एवं अन्य उपयोगकर्ताओं से फीडबैक मांगा है और उसके आधार पर बाकी इंजनों में शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। रेल इंजनों में शौचालय बनवाने की मांग काफी पुरानी है। ट्रेनों एवं विशेष रूप से मालगाडिय़ों के इंजनों में शौचालय नहीं होने के कारण लोकोपायलट एवं सहायक लोकोपायलट को तकलीफ उठानी पड़ती है। महिलाओं को लोकोपायलट बनाने के बाद रेलवे बोर्ड ने इंजनों में भी बॉयो-शौचालय स्थापित करने का सैद्धांतिक निर्णय लिया है।