नई दिल्ली (एजेंसी)। वैसे टी20 विश्व कप 2021 से पहले विराट कोहली ने सबसे छोटे फॉर्मेट से कप्तानी छोडऩे की बात कही थी। विराट ने जोर देकर कहा था कि वह वनडे इंटरनेशनल एवं टेस्ट क्रिकेट में आगे भी कप्तानी जारी रखना चाहते हैं। लेकिन बीसीसीआई सीमित ओवर्स क्रिकेट में दो कप्तान रखने के पक्ष में नहीं थे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी। गांगुली ने खुलासा किया कि बोर्ड ने टी20 विश्व कप से पहले विराट कोहली से पद छोडऩे का अनुरोध नहीं किया था। क्योंकि चयनकर्ता वनडे और टी20 इंटरनेशनल के लिए दो अलग-अलग कप्तान रखने के पक्ष में नहीं थे।
रोहित का कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड
अब सौरव गांगुली ने कप्तान की भूमिका में रोहित शर्मा को चुनने के पीछे के कारणों का जिक्र किया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान के रूप में रोहित का शानदार रिकॉर्ड रहा है। सौरव गांगुली ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, बेशक। इसलिए चयनकर्ताओं ने उनको (रोहित शर्मा) बैक किया है। वह अच्छा करने का रास्ता खोज निकालेंगे और मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा कर पाएंगे।
गांगुली ने कहा, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए उनका रिकॉर्ड लाजवाब है….पांच खिताब जीतना।
उन्होंने कुछ साल पहले एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसे भारतीय टीम ने जीता था। भारत ने कोहली के बिना यह जीत हासिल की थी। कोहली के बिना खिताब जीतने से पता चलता है कि वह उस टीम की ताकत कितनी थी। इसलिए उन्हें बड़े टूर्नामेंट में सफलता मिल चुकी है। उनके पास एक अच्छी टीम है, तो उम्मीद है कि वे टीम को आगे लेकर जाएंगे।