जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले में रविवार का दिन राहत भरा रहा। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य में नए और एक्टिव केस घटने के साथ ही मौत के आंकड़े भी घट गए है। रविवार को प्रदेश भर में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जो पिछले दिनों की तुलना के हिसाब बेहद कम है। शनिवार को 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी। प्रदेश में नए केस घटकर 4509 रह गए है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केसों की संख्या में करीब 5 हजार केस कम हुए है। शनिवार को 51143 एक्टिव केस मिले थे। इस प्रकार नए केसों में एक हजार से अधिक केस घटे हैं। शनिवार को 5602 नए कोरोना के केस मिले थे।
जयपुर में 4 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को राजधानी जयपुर में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि झुंझुनूं, जोधपुर और सीकर जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। रविवार को अजमेर में 214, अलवर में 245, बांसवाड़ा में 130, बारां में 78, बाड़मेर में 45, भरतपुर में 99, भीलवाड़ा में 129, बीकानेर में 97, बूंदी में 43, चित्तौडग़ढ़ 112, चूरू 84, दौसा 26, धौलपुर 40, डूंगरपुर 79, गंगानगर 217, हनुमानगढ़ 60, जयपुर 903, जैसलमेर 87, जालौर 29, झालावाड़ 69, झुंझुनूं 131, जोधपुर 365, करौली 43, कोटा 163, नागौर 160, पाली 102, प्रतापगढ़ 83, राजसंमद 208, सवाईमाधोपुर 80, सीकर 117, सिरोही 72, टोंक 21 और उदयपुर जिले में 278 नए कोरोना के केस मिले हैं।
राज्य सरकार की गाइडलाइंस का असर : प्रदेश में कोरोना केसों की लगातार कम होती संख्या राहत का संकेत है। राज्य सरकार द्वारा बार-बार कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने के दिशा-निर्देशों का असर दिखाई दे रहा है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि कम टेस्टिंग होने से कोरोना के केसों की संख्या घट रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि राज्य में पहली बार कोरोना संक्रमितों की मौत में कमी आई है। इससे पहले प्रदेश में दो अंकों में कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही थी।