लखनऊ (एजेंसी)। यूपी चुनाव का मंच सज चुका है। प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं। हर राजनीतिक दल अपनी ताकत को बढ़ाने में जुटा हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग की टीम उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुकी है। टीम ने पहले चुनाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा की। इस बार के चुनाव तारीखों के ऐलान में एक सप्ताह की देरी संभव है। उम्मीद की जा रही है कि 10 से 15 जनवरी के बीच आयोग की ओर से चुनाव तारीखों का ऐलान होगा। वर्ष 2017 में 4 जनवरी को चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया था। आयोग ने वर्ष 2017 में 11 फरवरी से लेकर 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि इस बार चरणों की संख्या में कुछ कमी हो सकती है। इसका कारण कोरोना के खतरे को देखते हुए तेजी से चुनावी प्रक्रिया को पूरा कराना माना जा रहा है।