चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सूबे के नए पुलिस महानिदेशक के नाम पर मुहर लगा दी है। वीके भवरा 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को ही नए डीजीपी के नाम को मंजूरी दी। अब उनकी अगुवाई में ही पंजाब पुलिस विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। पंजाब के कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के समय हुई सुरक्षा चूक को लेकर भी सवालों के घेरे में थे। केंद्र सरकार की टीम ने भी राज्य की पुलिस पर प्रधानमंत्री के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम न करने का आरोप लगाया था। इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया है।
प्र.म. की सुरक्षा में चूक के बाद गाज
डीजीपी के बाद फिरोजपुर के एसएसपी हरमनदीप भी हटा दिए गए हैं। उनकी जगह पर नरिंदर भार्गव को नया एसएसपी लगाया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा प्रबंधों में चूक सामने आई थी।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर हटाए गए फिरोजपुर के एसएसपी हरमनदीप हंस, उन पर वीवीआईपी सिक्योरिटी में लापरवाही का आरोप है।