नई दिल्ली (एजेंसी)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली ने अब आधिकारिक तौर पर छुट्टी के लिए आवेदन नहीं किया है। वो टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जो 26 दिसंबर से शुरू होकर अगले साल 15 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद भारत को 19 जनवरी से वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें रोहित भारत की कप्तानी करेंगे। रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हैं, लेकिन वनडे सीरीज तक वो फिट हो जाएंगे। उनके चोटिल होने के बाद खबरें आई थी कि विराट ने भी अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी मांगी है और वो वनडे सीरीज में शामिल नहीं होंगे। अब बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि कोहली ने छुट्टी के लिए आधिकारिक आवेदन नहीं दिया है।
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, अब तक विराट ने वनडे सीरीज के दौरान छुट्टी को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को कोई आधिकारिक आवेदन नहीं दिया है। अगर भविष्य में कोई फैसला लिया जाता है, या उन्हें कोई चोट लग जाती है तो यह अलग मामला होगा। उन्होंने आगे कहा कि अब तक के हालातों के अनुसार वो 19, 21 और 23 जनवरी को वनडे मैच खेलेंगे।
बेटी के जन्मदिन पर खेलेंगे 100वां टेस्ट
विराट कोहली की बेटी वामिका 11 जनवरी को एक साल की हो रही है। इसी दिन से विराट अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। इस दौरान अनुष्का, विराट और वामिका साथ रहेंगे। इसके बाद 19 जनवरी से उन्हें वनडे
सीरीज भी खेलनी है। टी-20 वर्ल्डकप के दौरान विराट ज्यादा वर्कलोड के बारे में बात कर चुके हैं। इसी वजह से उन्होंने टी-20 की कप्तानी भी छोड़ी है। ऐसे में विराट वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं।