नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख सौरव गांगुली ने रणजी ट्रॉफी के आयोजन को हरी झंडी दिखा दी है। कोरोना महामारी के बढ़ते मामले के बीच बीसीसीआई प्रमुख गांगुली ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की कि देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।
सोमवार को बंगाल रणजी टीम के सात सदस्यों का कोविड-19 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो वहीं मुंबई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे भी संक्रमित मिले। नए घटनाक्रम के कारण बंगाल का मुंबई टीम के खिलाफ होने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया। वहीं बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने सभी स्थानीय टूर्नामेंट को रोकने का भी फैसला किया है और कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को शीर्ष परिषद की आपात बैठक बुलायी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते रणजी टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं लेकिन सौरव गांगुली ने सोमवार की शाम में टूर्नामेंट के आयोजन की पुष्टि कर दी।