लश्कर के 5 आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरूवार को लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादियों और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर बारामूला जिले में एक शराब की दुकान पर हुए ग्रेनेड हमले का पर्दाफाश किया है। गौरतलब है कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम को बारामूला शहर के उच्च सुरक्षा वाली गली में खुली नई शराब की दुकान पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में दुकान के कर्मचारी की मौत हो गयी और तीन अन्य कर्मचारी घायल हो गए थे।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि बारामूला पुलिस ने शराब की दुकान पर हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया गया है। पकड़े गए आतंकियों के पास से पांच पिस्तौल, नौ मैगजीन, 23 हथगोले, एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण तथा गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।