नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत की राजधानी नई दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित शहर है। लगातार दूसरे साल भारतीय राजधानी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष पर है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका दूसरे नंबर पर, अफ्रीकी देश चाड की राजधानी नजामिना, तीसरे, तजाकिस्तान का दुशांबे चौथे और ओमान का मस्कट पांचवें नंबर पर है। दुनिया के 15 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर सेंट्रल और दक्षिण एशिया में है। इनमें से 12 शहर भारत के हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वायु गुणवत्ता सूचकांक (आईक्यूएयर) के मानकों पर दुनिया का किसी भी देश का कोई भी शहर खरा नहीं उतरा है। इस सर्वे में दुनिया के 6,475 शहरों का डेटा शामिल किया गया है। मंगलवार को जारी इस डेटा के अनुसार भारत में प्रदूषण का स्तर 2021 में खराब हुआ है स्विटरजरलैंड की पलूशन टेक्नॉलजी कंपनी आईक्यूएयर द्वारा जारी इस डेटा में दुनिया के 93 शहरों में पीएम 2.5 निर्धारित स्तर से 10 गुना ज्यादा मिला।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार किसी भी शहर में पीएम2.5 का स्तर 5 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इस डेटा के अनुसार बांग्लादेश दुनिया का सबसे प्रदूषित देश है। चाड दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित देश है। चीन इस रैंकिंग में 22वें नंबर पर है। एक साल पहले चीन 14वें नंबर पर था।
आईक्यूएयर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्र.म. 2.5 पर जारी मानकों के अनुसार यह डेटा जारी करता है। इस रिपोर्ट में अमेरिका के 2,406 शहरों को शामिल किया गया है। आईक्यूएयर के सीईओ फ्रैंक हमेन्स ने कहा कि इस रिपोर्ट से यह पता चलता है कि दुनिया में अच्छी हवा के लिए अभी कितना काम करने की जरूरत है।