केपटाउन (एजेंसी)। टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो गया है। टीम को टेस्ट सीरीज में 1-2 से जबकि वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली। केएल राहुल के पास वनडे टीम की कमान थी, लेकिन टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। हार के बाद भी कोच राहुल द्रविड़ ने राहुल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राहुल ने बढिय़ा काम किया। मालूम हो कि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी। उनकी जगह रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया था। लेकिन वे चोट के कारण सीरीज में नहीं उतर सके थे।
राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। केएल राहुल की कप्तानी पर उन्होंने कहा, राहुल ने अच्छा काम किया, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा। वे अभी शुरूआत कर रहे हैं। कप्तान के रूप में वे लगातार बेहतर होते जाएंगे। राहुल ने वनडे सीरीज के अलावा दूसरे टेस्ट में भी कप्तानी की थी, लेकिन वहां भी टीम को हार मिली थी। यानी बतौर कप्तान पहले चारों इंटरनेशनल मैच में उन्हें हार मिली है। टीम को अब फरवरी में वेस्टइंडीज से सीरीज खेलनी है।
आंख खोलने वाली सीरीज
राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह सीरीज आंख खोलने वाली है। 2023 में होने वाने वनडे वल्र्ड कप में काफी समय है। टीम आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि मार्च के बाद हम अब वनडे मैच खेलने उतरे। यानी लंबे समय से टीम वनडे से दूर थी। वल्र्ड कप से पहले हमें काफी मुकाबले खेलने हैं। द्रविड़ ने कहा कि सीरीज के लिए टीम के पास कई खिलाड़ी नहीं थे। मालूम हो कि श्रीलंका में दूसरे दर्ज की टीम वनडे सीरीज खेलने गई थी। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी नंबर-6, 7 और 8 पर खेलते हैं, वे सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। जब वे वापस आ जाएंगे तो टीम का लुक थोड़ा बदल जाएगा। टीम को पहले और अंतिम दोनों मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली। इस पर उन्होंने कहा कि दोनों मैच में हम 30वें ओवर तक मुकाबले में थे, लेकिन इसके बाद कुछ बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले।