नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर अब 40 हजार के करीब रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 1818511 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही शनिवार सुबह सात बजे तक 179 करोड़ 91 लाख 57 हजार 486 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3 614 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 40559 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.09 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 5185 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 31 हजार 513 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है।
इस दौरान देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण 100 मरीजों की मौत हुई, जो एक दिन पहले कोविड-19 से हुई मौतों की तुलना में 89 कम है। देश में मृत्यु दर अभी 1.20 प्रतिशत है।