
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर एटली एक साथ आ रहे हैं एक ऐसे मेगा प्रोजेक्ट में, जो सिर्फ स्टार पॉवर ही नहीं बल्कि अपने बजट और भव्यता के लिए भी सुर्खियों में है। 'पुष्पा 2' और 'जवान' जैसी जबरदस्त हिट फिल्मों के बाद यह जोड़ी अब AA22 X A6 नामक फिल्म में धमाका करने को तैयार है।
835 करोड़ का मेगा बजट !
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का कुल बजट लगभग ₹835 करोड़ है, जिससे यह रामायण के बाद देश की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बन गई है। इस बजट में ₹200 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट और ₹250 करोड़ सिर्फ VFX पर खर्च किए गए हैं, ताकि फिल्म के विजुअल्स को इंटरनेशनल लेवल का बनाया जा सके।
एटली की फीस: रिकॉर्ड तोड़ सैलरी :
जवान की सफलता के बाद एटली की मांग आसमान छू रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटली को इस फिल्म के लिए ₹100 करोड़ की सैलरी दी जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि जवान के लिए उन्होंने लगभग ₹30 करोड़ लिए थे, यानी उनकी फीस में 233% का इजाफा हुआ है।
अल्लू अर्जुन की तगड़ी डील :
वहीं अल्लू अर्जुन ने भी इस फिल्म के लिए ₹175 करोड़ बेस सैलरी के साथ एक 15% प्रॉफिट शेयर की डील की है। यदि फिल्म सफल होती है, तो पुष्पा 2 से भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं। ऐसे में यह फिल्म अल्लू अर्जुन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी कमाई साबित हो सकती है। 'AA22 X A6' सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक महा-प्रोजेक्ट बन चुका है, जो भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है। अब फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है इस बड़े पर्दे की भव्य प्रस्तुति का।