जब पूरा देश IPL 2025 के रंग में रंगा है, ऐसे में BCCI ने महिला क्रिकेट के चाहने वालों को एक बड़ी सौगात दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्क्वाड जारी कर दिया है। यह सीरीज 27 अप्रैल से श्रीलंका में शुरू होगी, और इसमें भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी।
हरमनप्रीत की अगुवाई, स्मृति मंधाना उपकप्तान :
15 सदस्यीय टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी। टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है, जिसमें काशवी गौतम और शुचि उपाध्याय जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि, रेणुका सिंह और तितास साधु चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगी।
टीम इंडिया का शेड्यूल कुछ ऐसा रहेगा :
- 27 अप्रैल: भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो)
- 29 अप्रैल: भारत बनाम साउथ अफ्रीका (कोलंबो)
- 4 मई: भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो)
- 7 मई: भारत बनाम साउथ अफ्रीका (कोलंबो)
- 11 मई: फाइनल – टॉप दो टीमों के बीच (कोलंबो)
स्क्वाड में ये खिलाड़ी शामिल :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसबनीस, श्री चरनी, शुचि उपाध्याय।
ICC रैंकिंग में स्थिति :
ICC महिला वनडे टीम रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है, उसके 112 रेटिंग पॉइंट्स हैं। साउथ अफ्रीका 103 अंकों के साथ चौथे स्थान पर और श्रीलंका 80 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।