फिर मुश्किल में मलाइका, जारी हुआ जमानती वारंट

2012 का मारपीट केस फिर सुर्खियों में, सैफ अली खान की बढ़ी कानूनी मुश्किलें

Pratahkal    08-Apr-2025
Total Views |

Malaika in trouble again, bailable warrant issued 
 
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है 2012 में मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में हुआ विवाद, जो अब कानूनी रूप से तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में गवाह के तौर पर पेश न होने पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के खिलाफ अदालत ने एक बार फिर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
 
क्या है पूरा मामला ?  
 
यह विवाद 22 फरवरी, 2012 का है, जब सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और कुछ दोस्तों के साथ होटल ताज में डिनर कर रहे थे। उसी दौरान वहां मौजूद एनआरआई बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा के साथ सैफ की कथित कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। शर्मा का आरोप है कि सैफ ने उनकी नाक पर मुक्का मारा और उनके ससुर रमन पटेल के साथ भी बदसलूकी की।
 
अमृता अरोड़ा बनीं गवाह, मलाइका पर वारंट :
 
इस मामले में करीना कपूर की दोस्त और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने अदालत में गवाह के तौर पर बयान दर्ज करवाया है। अमृता ने बताया कि घटना के वक्त वे सभी होटल में अच्छा समय बिता रहे थे, जब अचानक इकबाल शर्मा ने आकर चिल्लाना शुरू किया। बाद में वॉशरूम में सैफ और शर्मा के बीच झगड़ा हुआ और मामला बढ़ गया। वहीं, मलाइका अरोड़ा को भी इस मामले में गवाह के तौर पर पेश होना था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति को अदालत ने गंभीरता से लिया। पहले 15 फरवरी और अब 7 अप्रैल को मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। केस की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होनी है।
 
सैफ की सफाई और कानूनी लड़ाई :
 
इस विवाद के बाद सैफ अली खान समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई। सैफ का कहना है कि उनके साथ मौजूद महिलाओं से बदतमीजी की गई थी, जिसके बाद यह विवाद हुआ।
 
क्यों है ये मामला अहम ?
 
इस मामले की गंभीरता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि इसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल हैं और मामला अब भी अदालत में लंबित है। खास बात यह है कि एक दशक बाद भी इसमें नियमित गवाही और सुनवाई जारी है, जिससे यह दिखाता है कि कानून की प्रक्रिया समय लेने वाली जरूर है, लेकिन ठोस है। अब सभी की नजरें 29 अप्रैल की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय हो सकता है कि मामला किस दिशा में आगे बढ़ेगा और क्या सैफ अली खान को एक बार फिर कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।