
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और 'जंपिंग जैक' के नाम से मशहूर जितेंद्र आज यानी 7 अप्रैल को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडस्ट्री में चार दशकों तक राज करने वाले जितेंद्र अपनी अनोखी डांसिंग स्टाइल, चॉकलेटी लुक और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन ये शोहरत इतनी आसानी से नहीं मिली। एक वक्त था जब उन्होंने एक फिल्म में हीरोइन का बॉडी डबल बनकर अपने करियर की शुरुआत की थी।
हीरोइन के बॉडी डबल से सुपरस्टार बनने तक का सफर :
जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1963 की फिल्म 'सेहरा' से की थी, जहां वह लीड एक्ट्रेस संध्या शांताराम के बॉडी डबल बने थे। यह काम उन्होंने सिर्फ 100 रुपये में किया था। संघर्ष के दौर में उन्होंने कई फिल्में बिना फीस के भी कीं।
121 हिट फिल्में और बॉक्स ऑफिस पर दबदबा :
अपने करियर में जितेंद्र ने 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और 121 फिल्में सुपरहिट रहीं। 'परिचय', 'तोहफा', 'हिम्मतवाला', 'स्वर्ग नरक', 'धरम वीर' जैसी फिल्मों ने उन्हें एक भरोसेमंद अभिनेता के रूप में स्थापित किया। उन्होंने दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों को भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दी।
1500 करोड़ की नेट वर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल :
आज जितेंद्र की कुल संपत्ति 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वह एक्टिंग के अलावा एक सफल निर्माता भी हैं। वे बालाजी टेलीफिल्म्स, ऑल्ट एंटरटेनमेंट, और बालाजी मोशन पिक्चर्स के चेयरमैन हैं। उनका मुंबई के जुहू में स्थित बंगला 90 करोड़ रुपये का है। उनके पास ऑडी A8 (1.50 करोड़), रेंज रोवर (3 करोड़) और जगुआर एफ-पेस (70 लाख) जैसी लग्जरी कारें हैं।
आज भी हैं इंडस्ट्री के स्तंभ :
83 साल की उम्र में भी जितेंद्र की शख्सियत और उपलब्धियां इंडस्ट्री के नए कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं। उनकी सफलता की कहानी यह बताती है कि मेहनत और लगन से कोई भी शून्य से शिखर तक पहुंच सकता है।