रेलवे में रामनवमी की रफ्तार; मोदी ने पंबन ब्रिज किया समर्पित

रामनवमी पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दी दो बड़ी सौगातें: न्यू पंबन ब्रिज और नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन

Pratahkal    06-Apr-2025
Total Views |
रेलवे में रामनवमी की रफ्तार; मोदी ने पंबन ब्रिज किया समर्पित
 
रामनवमी के पावन अवसर पर देशवासियों को एक ऐतिहासिक तोहफा मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के प्रसिद्ध तीर्थस्थल रामेश्वरम में देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज – न्यू पंबन ब्रिज का भव्य उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने रामेश्वरम से तम्बरम (चेन्नई) के बीच एक नई ट्रेन सेवा की भी शुरुआत की।
 
समुद्र के ऊपर आधुनिक तकनीक का चमत्कार :
 
न्यू पंबन ब्रिज को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह पुल वर्टिकल लिफ्ट तकनीक पर आधारित है, यानी जब बड़े जहाज समुद्र से गुजरते हैं, तब यह पुल ऊपर उठाया जा सकता है। इससे समुद्री यातायात को सुगम बनाया जा सकेगा और लोगों की यात्रा भी पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी।
 
विकास की नई राह :
 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, “यह पुल और ट्रेन सेवा न केवल तमिलनाडु बल्कि पूरे भारत के विकास को नई रफ्तार देंगे। इससे पर्यटन और व्यापार को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोज़गार के नए अवसर भी मिलेंगे।”
 
रामनवमी पर विशेष सौगात :
 
रामनवमी के दिन इस दोहरी सौगात ने पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ा दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे राष्ट्र के लिए एक बड़ा कदम बताया और देशवासियों से अपील की कि वे विकास की इस यात्रा में अपनी भागीदारी निभाएं और पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दें। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि न्यू पंबन ब्रिज और नई ट्रेन सेवा जैसे प्रोजेक्ट्स यह साबित करते हैं कि कैसे केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दे रही हैं।