चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पांच बार IPL ट्रॉफी जीत चुके महान कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को हुए मुकाबले में जब धोनी बल्लेबाजी करने उतरे, तो फैंस की उम्मीदें उनसे जीत दिलाने की थी। स्टेडियम में उनके माता-पिता भी मौजूद थे, लेकिन अंत में धोनी सिर्फ 30 रन ही बना सके, वो भी 26 गेंदों में। मैच में चेन्नई को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा, और अब फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक धोनी की फॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कह दिया कि धोनी को 2023 में ही रिटायर हो जाना चाहिए था।
मनोज तिवारी का तीखा कमेंट :
क्रिकबज से बातचीत में तिवारी ने कहा, "अगर मैं कठोर हो जाऊं तो माफ करना, लेकिन 2023 में जब उन्होंने टीम को ट्रॉफी दिलाई, वही सही समय था रिटायरमेंट का। अब जो वो कर रहे हैं, उससे उनकी बनाई इज्जत कहीं ना कहीं धुंधली हो रही है।"
उन्होंने यह भी कहा, "फैंस जो सड़कों पर इंटरव्यू दे रहे हैं, वो साफ संकेत हैं कि अब उम्मीदें टूट रही हैं। जब बल्लेबाज़ी की बात आती है तो आप कहते हो 10 ओवर से ज्यादा नहीं खेल सकते, लेकिन पूरे मैच कीपिंग कर सकते हो? अगर अब नहीं हो पा रहा है, तो छोड़ देना चाहिए।”
धोनी का भविष्य ?
जहां एक ओर फैंस अब भी धोनी से आखिरी जादू की उम्मीद लगाए बैठे हैं, वहीं एक्सपर्ट्स की राय है कि अब धोनी को सम्मान के साथ अलविदा कह देना चाहिए। क्या IPL 2025 धोनी का आखिरी सीजन होगा? क्या CSK को मिल पाएगा उनका अगला कप्तान? इस सवाल का जवाब तो आने वाला वक़्त देगा, लेकिन इतना तय है कि धोनी के नाम और फॉर्म पर पहली बार इतनी बड़ी बहस छिड़ चुकी है।