Sunday, 13 April, 2025

52 दिन, 10 रिकॉर्ड; 'Chhava' बना बॉलीवुड का नया बादशाह

Chhaava Box Office Collection Day 52: विक्की कौशल की "छावा" का तूफान जारी, 52वें दिन तोड़े 10 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड!

Pratahkal    06-Apr-2025
Total Views | 15
Chhaava Box Office Collection Day 52 
विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया है, जिसकी गूंज 7 हफ्तों बाद भी थमती नजर नहीं आ रही। जहां सलमान खान की ‘सिकंदर’ जैसे मेगाबजट प्रोजेक्ट्स सिनेमाघरों में संघर्ष करते दिख रहे हैं, वहीं छावा लगातार कमाई के नए आयाम छू रही है। फिल्म ने 52वें दिन भी अपनी पकड़ बनाए रखते हुए कई दिग्गज फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
 
612 करोड़ के पार हुई छावा की कमाई !
 
फिल्म ने अब तक 612.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कल तक फिल्म की कुल कमाई 611.32 करोड़ थी, और आज, यानी 52वें दिन, शाम 5:35 बजे तक ही फिल्म 81 लाख कमा चुकी है। खास बात यह है कि यह कमाई उस वक्त हो रही है जब फिल्म को रिलीज़ हुए साढ़े सात हफ्ते हो चुके हैं—जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
 
तेलुगु वर्जन ने भी दिखाया दम :
 
हालांकि छावा का तेलुगु वर्जन हिंदी रिलीज़ के चार हफ्ते बाद सिनेमाघरों में आया था, लेकिन फिर भी उसने मात्र तीन हफ्तों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल आंकड़ों में अहम योगदान दिया है।
 
इन 10 फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर !
 
52वें दिन छावा ने उन 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं, जिनकी आठवें हफ्ते की कुल कमाई या 52वें दिन की कमाई इससे कम रही थी:
  • गदर 2 – 8वें हफ्ते: 55 लाख
  • आरआरआर (हिंदी वर्जन) – 8वें हफ्ते: 80 लाख
  • एनिमल – 52वें दिन: 20 लाख
  • जवान – 52वें दिन: 13 लाख
  • पुष्पा 2 – 52वें दिन: 45 लाख
  • स्त्री 2 – 52वें दिन: 90 लाख
  • पठान – 52वें दिन: 20 लाख
  • कल्कि – 52वें दिन: 6 लाख
  • बाहुबली 2 (हिंदी वर्जन) – 8वें हफ्ते: 1.4 करोड़
  • 2.0 – 8वें हफ्ते: 3 लाख
यहां गौर करने वाली बात यह है कि कुछ फिल्मों की 8वें हफ्ते की कुल कमाई भी छावा के 52वें दिन की कमाई से कम रही है—यह दिखाता है कि फिल्म को दर्शकों का प्यार अब भी भरपूर मिल रहा है।
 
फिल्म की स्टार कास्ट और बजट :
 
छावा को लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकारों ने फिल्म को दमदार बनाया है। करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है। छावा सिर्फ एक ऐतिहासिक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक सफलता बन चुकी है। धीमी शुरुआत के बावजूद फिल्म का यह धमाकेदार सफर न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी साबित करता है कि कंटेंट और अभिनय का दम हो तो फिल्म किसी भी दौर में चमक सकती है। अब देखने वाली बात यह है कि छावा अगले कुछ दिनों में और कौन से रिकॉर्ड अपने नाम करती है।