जणवा चौधरी समाज का स्नेह सम्मेलन संपन्न

Pratahkal    04-Apr-2025
Total Views |

mumbai
मुंबई। अखिल भारतीय जणवा चौधरी समाज एवं रसोइया ग्रुप शिवडी मुंबई का तीसरा स्नेह मिलन समारोह शिवडी के श्रीहिंगलाज माताजी मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें जणवा चौधरी समाज के धर्म गुरु गादीपति महामण्डलेश्वर संतोषदास महाराज, दयाराम महाराज , राघवदास महाराज, दशरथदास महाराज का सानिध्य रहा ।
 
mumbai
 
सम्मेलन में सांसद मिलिंद देवडा, अरविंद सावंत, शिवडी विधायक अजय चौधरी, विशेष अतिथि शिवडी नगरसेवक सचिन पडवल, श्रीचारभुजा जणवा चौधरी समाज मुंबई मंडल अध्यक्ष अमराराम, नालासोपारा मंडल मुंबई अध्यक्ष हीरालाल, खेतलाजी वलसाड समाज के अध्यक्ष जीतू, मारवाड़ युवा शक्ति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार, अहमदाबाद के अध्यक्ष भूराराम, सूरत जणवा चौधरी समाज के अध्यक्ष महेंद्र कुमार, माथेरान से रूप महाराज, कोटा से मांगीलाल, बनारस से सुरेश कुमार एवं नरेश कुमार की उपस्थिति रही।संचालन विजय राज एवं बसंतलाल, कांतिलाल प्रजापत ने किया। भजन गायक भीखाराम देवासी एंड पार्टी ने प्रस्तुति दी। सम्मेलन सफल बनाने में जणवा चौधरी समाज मंडल, शिवडी अध्यक्ष सुखराज डी, कार्यवाह अध्यक्ष नरेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष जोधाराम एन, लुंबाराम, प्रभुभाई, सोनाराम, नवाराम, नवाराम, मांगीलाल, सुनील, डूंगाराम, मूलचंद, मफ़तलाल, दिनेश, ओटाराम, भूराराम, खेताराम, हीरालाल, लालाराम, नरेश कुमार, वालाराम, पुखराज, अमराराम, पूनाराम, दिनेश, भीमाराम, लादाराम, चेलाराम, डूंगाराम, लसाराम, फुआराम, पूनाराम, घीसुलाल, हीरालाल, जीवाराम, जीतू, सुरेश कुमार, मांगीलाल, जेठाराम, मोतीलाल, इन्दाराम, मोहनलाल, भंवरलाल, हकाराम, नेकाराम, पुनाराम का योगदान रहा ।