'सिकंदर' को नहीं मिला सिकंदर जैसा जलवा !

सिर्फ 6 दिन में हिली "सिकंदर" की नींव, बॉक्स ऑफिस पर गिरा धड़ाम से कलेक्शन!

Pratahkal    04-Apr-2025
Total Views |
 
Sikandar movie box office
 
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद के मौके पर बड़े धूमधाम से रिलीज़ हुई। उम्मीद थी कि यह फिल्म ईद पर सलमान के स्टारडम का डंका एक बार फिर बजा देगी और बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच देगी। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट साबित हो रही है। हालांकि ओपनिंग डे पर ‘सिकंदर’ ने ₹26 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की, लेकिन ये आंकड़ा सलमान खान के स्टारडम के लिए काफी नहीं माना गया। दूसरे दिन ₹29 करोड़ और तीसरे दिन ₹19.5 करोड़ की कमाई के बाद फिल्म की रफ्तार अचानक धीमी पड़ गई। अब 6 दिन बाद की स्थिति देखें तो फिल्म का प्रदर्शन चिंताजनक है। चौथे दिन फिल्म ने ₹9.75 करोड़, पांचवे दिन ₹6 करोड़, और शुक्रवार को 8 बजे तक मात्र ₹2.29 करोड़ की कमाई दर्ज की गई। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन ₹92.54 करोड़ तक पहुंचा है, जो अभी भी ₹100 करोड़ क्लब से दूर है — और सलमान खान के स्तर की फिल्म के लिए ये निश्चित तौर पर निराशाजनक है।
 
वर्ल्डवाइड कलेक्शन से भी राहत नहीं :
 
फिल्म की ओवरसीज़ परफॉर्मेंस थोड़ी बेहतर रही है। मेकर्स के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 5 दिनों में ₹169.78 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया है। लेकिन भारत में फिल्म की कमाई जिस तरह से गिर रही है, उसे देखते हुए वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी फिल्म को “हिट” स्टेटस दिलाने में नाकाफी साबित हो सकता है।
 
‘टाइगर 3’ से भी पीछे रही ‘सिकंदर’ :
 
अगर सलमान खान की पिछली फिल्मों से तुलना करें तो ‘सिकंदर’ उनके ही रिकॉर्ड्स को पछाड़ने में विफल रही है। ‘टाइगर 3’ ने 6वें दिन ₹13.25 करोड़ की कमाई की थी, जबकि ‘सिकंदर’ उसका एक तिहाई भी नहीं कमा पाई।
 
200 करोड़ के बजट पर खतरे के बादल :
 
जानकारों के मुताबिक, ‘सिकंदर’ का बजट ₹200 करोड़ के आसपास है और फिल्म को हिट का दर्जा पाने के लिए कम से कम ₹400 करोड़ की कमाई करनी होगी। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए ये आंकड़ा एक मुश्किल सपना नजर आ रहा है। खासकर जब जॉन अब्राहम की फिल्म ‘जाट’ रिलीज के लिए कतार में है, तब ‘सिकंदर’ का चलना और भी कठिन हो जाएगा।
 
स्टारकास्ट और डायरेक्शन भी नहीं दिला पाया बढ़त :
 
‘सिकंदर’ को ‘गजनी’ फेम डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रही हैं। इसके अलावा काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इसके बावजूद फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल नहीं हो सकी। ‘सिकंदर’ के लिए अगले दो दिन बेहद निर्णायक होंगे। अगर वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल नहीं आया, तो यह सलमान खान की हालिया फिल्मों में सबसे बड़ी असफलताओं में से एक मानी जा सकती है। क्या सलमान इस गिरावट से उबर पाएंगे? या फिर ‘सिकंदर’ जल्द ही फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी — इसका फैसला अब दर्शकों के हाथों में है।