मुंबई। कुर्ला इलाके के एक व्यापारी से कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने दावा किया था कि उन्हें कस्टम विभाग की नीलामी से सस्ता सोना मिलता है।
वाकोला पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, सितंबर 2023 में व्यापारी की अनिश दावड़ा और गणेश सिंह उर्फ रोहित से मुलाकात हुई थी। उन्होंने खुद को सोने के कारोबार से जुड़ा बताया और कस्टम नीलामी से सस्ता सोना मिलने की बात कही।
इसके बाद उन्होंने व्यापारी की पहचान इलियास खान अजमेरी से करवाई, जो कथित तौर पर 24 कैरेट सोना बाजार भाव से कम कीमत पर देता था। सितंबर 2023 में इन आरोपियों ने तीन बार व्यापारी को सस्ते दर पर सोने की बिस्किट दी थीं।
सितंबर के दूसरे सप्ताह में इलियास खान ने व्यापारी से कहा कि कस्टम विभाग ने 6 किलो सोने की नीलामी की है, जिसे वह 1 करोड़ रुपये देकर प्राप्त कर सकता है। पहले तो व्यापारी ने रुचि नहीं दिखाई, लेकिन बाद में आरोपियों के कहने पर उसने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसा उधार लेकर 3 अक्टूबर 2023 को 1 करोड़ रुपये नकद में दे दिए।
पैसे लेने के बाद खान ने कहा कि रकम कस्टम अधिकारियों को दे दी गई है और शाम तक लौट आएगी। लेकिन पैसा वापस नहीं मिलने पर व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है और उनकी भूमिका की जांच जारी है।