मेवाड़ के 12 गांवों की क्रिकेट प्रतियोगिता कल से

Pratahkal    03-Apr-2025
Total Views |

mumbai
मुंबई। मेवाड़ विलेज प्रीमियर लीग सीजन 3 का आयोजन 4, 5 और 6 अप्रैल को मालाड के सरस्वती स्पोर्ट्स क्लब में होगा। आयोजन में भाग लेने वाले विभिन्न गांवों के खिलाड़ी कप पर कब्जा जमाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। आयोजन समिति के प्रवीण सिंघवी के नेतृत्व में आयोजक मंडल ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोजकों ने कार्यक्रम को खूबसूरत और यादगार बनाने अपनी राय रखी, जिसे समन्वय समिति के माध्यम से क्रियान्वित किया गया है। हर्षद मेहता ने बताया कि टूर्नामेंट में 12 गांवों की टीमें सहभागिता निभाएंगी। 4 अप्रैल को ओपनिंग सेरेमनी दोपहर 3 बजे होगी। 5 को विभिन्न मैच व 6 को फाइनल मैच होंगे। आयोजन में सकल मेवाड़ जैन समाज के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन सफल बनाने आयोजन समिति के प्रवीण मेहता, राहुल पगारिया, विकास कागरेचा, हितेश बदामा,अनिल पामेचा, प्रिंस मादरेचा सहित आयोजन सहयोगी भेरुलाल, बिनोद राकेश दर्शन खीवेसरा, प्यारचंद मेहता, सुगनलाल सिंघवी, दिव्येश सिंघवी, प्रमोद हिंगड, सुरेश रावल, गणपत डागलिया, मुकेश सिंघवी, भेरुलाल लोढा, बी.बी लोढा, दीपक परमार, सोनू कोठीफोडा, लक्ष्मण सांखला, महेन्द्र पगारिया, पंकज हिरण, रवि सियाल, विजय कोठारी, विनोद वडाला, सुनील मेहता, पंकज हिरण, ओम मांडोत, फूलचंद नाहर, चोथमल सांखला, सुनील पामेचा, विनोद कच्छारा, ख्यालीलाल तातेड, भिखम नाहटा, पारस कोठारी, मेघराज धाकड, माणक धिंग, केएल परमार, महेश बाफना, संदीप कोठारी, धीरज मेहता, भूपेश कोठारी, सुभाष वडाला, अनिल पालरेचा, अनिल पामेचा सक्रिय हैं।