उत्तर प्रदेश की सियासत में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक हालिया बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली वालों को चाहिए कि उन्हें सत्ता से हटा दें।
क्या कहा अखिलेश यादव ने ?
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के "राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है" वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, "हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि राजनीति पार्ट टाइम जॉब है, तो दिल्ली वालों को ऐसे मुख्यमंत्री को हटा देना चाहिए।" इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी के हर नेता को खुद को बड़ा साबित करने की होड़ लगी हुई है।
वक्फ बिल पर भी अखिलेश का तीखा वार :
सपा प्रमुख ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का पुरजोर विरोध करेगी और संसद में वोटिंग के दौरान भी इसके खिलाफ खड़ी रहेगी। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है और लोगों के असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है।
"बीजेपी को जमीन बेचने का शौक" - अखिलेश यादव :
अखिलेश ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसे जमीन से बहुत प्यार है। उन्होंने रेलवे की जमीन बेची, रक्षा की जमीन बेची, और अब वक्फ की जमीन भी बेचेंगे। यह सब उनकी नाकामियों को छिपाने की साजिश है।" उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में इस बात की होड़ मची है कि कौन खुद को बड़ा हिंदू साबित कर सकता है, कौन ज्यादा कठोर फैसले ले सकता है और कौन लोगों को सबसे ज्यादा परेशान कर सकता है।
सीएम योगी ने क्या कहा था ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और प्रदेश की जनता के लिए पार्टी ने मुझे यहां नियुक्त किया है। लेकिन राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है, मैं वास्तव में एक योगी हूं।" योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और दिल्ली की जनता से अपील की कि वे ऐसे नेताओं को सत्ता से बाहर करें। योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की इस बयानबाजी ने यूपी की राजनीति को गर्मा दिया है। आने वाले चुनावों में यह मुद्दा कितना असर डालेगा, यह देखने वाली बात होगी। लेकिन फिलहाल सियासी गलियारों में यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।