मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर सट्टा लगाए जा रहे गोवंडी स्थित एक घर पर रविवार शाम क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। इस दौरान सट्टा लगाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से कुछ मोबाइल बरामद किए गए हैं। 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के मैचों पर एक व्यक्ति सट्टा लगा रहा है, ऐसी जानकारी क्राइम ब्रांच यूनिट 6 के अधिकारियों को मिली थी। इसके अनुसार, क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दो कर्मचारियों को कुरियर देने के बहाने पाटील वाड़ी भेजा और रविवार शाम को छापा मारा। इस दौरान आरोपी रमेश परमार (53) मोबाइल के माध्यम से ‘दिल्ली कैपिटल्स’ और ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ इन दोनों टीमों पर सट्टा लगाता हुआ पाया गया।