
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी मुंबई के वर्ली ट्रैफिक पुलिस विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई है। संदेश में न केवल सलमान को घर में घुसकर मारने की बात कही गई है, बल्कि उनकी गाड़ी में बम लगाने की धमकी भी दी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, और पुलिस जांच में जुट गई है। अधिकारी इस धमकी के स्रोत और सच्चाई की पुष्टि करने में लगे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस धमकी का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है या नहीं।
पहले भी मिल चुकी हैं कई धमकियां :
सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें से कई धमकियां कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से आई थीं, जो 1998 के काले हिरण शिकार मामले में सलमान की कथित भूमिका को लेकर उन्हें टारगेट कर रहा है।
पिछले एक वर्ष में सामने आई कुछ घटनाएं :
- अप्रैल 2024 में सलमान के घर के बाहर फायरिंग
- बिश्नोई गैंग की ओर से 5 करोड़ की मांग और माफी की शर्त
- 30 अक्टूबर को 2 करोड़ की फिरौती की धमकी
- पनवेल फार्महाउस में घुसपैठ की कोशिश
- गोल्डी बराड़ की ओर से धमकी भरा ईमेल
- 2022 में घर के पास धमकी भरा पत्र
इन घटनाओं के चलते सलमान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उनके आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है, और उनकी बालकनी तक बुलेटप्रूफ शीशे से सुरक्षित की गई है।
'सिकंदर' प्रमोशन में बोले सलमान :
अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने पहली बार इन धमकियों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है।" फिलहाल मुंबई पुलिस इस ताज़ा धमकी की जांच में लगी हुई है और सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सतर्कता और कड़ी कर दी गई है।