CM योगी का फूटा गुस्सा; TMC-कांग्रेस पर किया हल्लाबोल

वक्फ जमीन, CAA और दलितों की हत्या पर गरजे योगी आदित्यनाथ, विपक्ष पर लगाए तीखे आरोप

Pratahkal    13-Apr-2025
Total Views |
 
Yogi
 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (13 अप्रैल) को राजधानी लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वक्फ की जमीनों से अवैध कब्जा हटाने की कारवाई को लेकर भड़काई जा रही हिंसा पर विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाया और कहा कि “जिन्हें जमीन का असली फायदा मिलना था, वही गरीब, दलित और वंचित लोग, उन्हें ही निशाना बनाया गया।” मुख्यमंत्री ने मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में तीन दलित हिंदुओं को घर से खींचकर मार डालने की घटना का जिक्र करते हुए इसे मानवता पर कलंक बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसे दल सिर्फ वोटबैंक की राजनीति में लगे हुए हैं और महापुरुषों के अपमान की लंबी परंपरा का हिस्सा हैं।
 
CAA पर विपक्ष को घेरा, पूछा – “हिंदू अगर भारत नहीं आएगा तो कहां जाएगा?” :
 
सीएम योगी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का जोरदार बचाव करते हुए कहा कि यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हिंदुओं, सिखों, जैनों, बौद्धों, ईसाइयों और पारसियों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां इस पर भ्रम फैला रही हैं ताकि देश को गुमराह किया जा सके।
“जो दलित पाकिस्तान में प्रताड़ित हैं, क्या उन्हें भारत आने का हक नहीं है? अगर वे भारत नहीं आएंगे तो और कहां जाएंगे?” – सीएम योगी ने सवाल उठाया।
 
‘विपक्षी दल कब्जाधारी, हिंसा उनकी रणनीति’ :
 
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जिन लोगों ने वर्षों तक दलितों और वंचितों की जमीनों पर कब्जा किया, उनका सीधा संबंध विपक्षी दलों से रहा है। अब जब सरकार जमीनों को वापस ले रही है, तो वही लोग हिंसा भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष गरीबों के अधिकारों का गला घोंट रहा है और समाज को गुमराह कर रहा है।
 
शिवाजी और जिन्ना पर सियासत का वार :
 
सीएम योगी ने विपक्ष पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने और जिन्ना जैसे विभाजनकारी लोगों की तारीफ करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी ‘रन फॉर यूनिटी’ के जरिए सरदार पटेल को सम्मान दे रही थी, तब सपा नेता जिन्ना को महान बता रहे थे। अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे दलित और वंचित बस्तियों में जाकर सच्चाई बताएं। उन्होंने कहा कि अगर हम चुप रहेंगे तो झूठ बोलने वाले सत्ता में आकर गरीबों के अधिकार छीन लेंगे।