Panjab में रॉकेट अटैक नाकाम; रॉकेट लॉन्चर समेत 4 गिरफ्तार

पंजाब में रॉकेट लॉन्चर अटैक की बड़ी साजिश नाकाम, काउंटर इंटेलिजेंस की जबरदस्त कारवाई में भारी मात्रा में RDX बरामद...

Pratahkal    13-Apr-2025
Total Views |
 
Rocket Attack Foiled in Punjab; 4 Arrested!
 
पंजाब को एक बड़े आतंकी हमले से बचा लिया गया है। जालंधर रेंज की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने पुलिस थानों और बड़ी हस्तियों को निशाना बनाने की साजिश को विफल कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुभानपुर इलाके से भारी मात्रा में RDX, IED और एक रॉकेट लॉन्चर बरामद किया है।
इस ऑपरेशन का नेतृत्व काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी नवजोत सिंह महल ने किया। जालंधर-कपूरथला हाईवे पर की गई इस कारवाई में टांडा निवासी दो सगे भाइयों समेत चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी पुलिस ठिकानों और प्रमुख लोगों को निशाना बनाने की तैयारी में थे।
 
गोल्डी ढिल्लों मॉड्यूल का पर्दाफाश :
 
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि यह साजिश जर्मनी स्थित आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के इशारे पर रची गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी – जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह – गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं। गोल्डी ढिल्लों पर NIA की ओर से ₹10 लाख का इनाम घोषित है।
 
बरामद हुए खतरनाक विस्फोटक :
 
पुलिस ने 2.8 किलोग्राम IED जब्त किया है, जिसमें 1.6 किलोग्राम RDX, एक रिमोट कंट्रोल और अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल है। जांच में पता चला है कि IED को टारगेटेड आतंकी अटैक के लिए तैयार किया गया था।
 
ISI की साजिश भी बेनकाब :
 
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस साजिश के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है, जो पंजाब में शांति और सौहार्द बिगाड़ने की लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन पंजाब पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह ऐसे किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी। विस्फोटक अधिनियम के तहत PS SSOC, मोहाली में FIR दर्ज की गई है। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है और पंजाब पुलिस इस अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।