_202504011035134488_H@@IGHT_460_W@@IDTH_1366.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर लंबे समय से यह चर्चा चल रही है कि वह भविष्य में कभी न कभी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। अब इस पर खुद सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "मैं तो योगी हूं। राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है। मैं अभी उत्तर प्रदेश राज्य का मुख्यमंत्री हूं।" योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश की सेवा के लिए यहां नियुक्त किया है और फिलहाल वह पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि "इसकी भी एक समय सीमा होगी।" उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर तेज हो गया है।
सड़कों पर नमाज पढ़ने की रोक पर क्या बोले योगी ?
सीएम योगी ने प्रदेश में सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के फैसले को पूरी तरह सही ठहराया। उन्होंने कहा कि "सड़कें चलने के लिए हैं, न कि नमाज पढ़ने के लिए। जो ऐसा करने की जिद कर रहे हैं, उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए।" उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालु आए, लेकिन वहां न कोई लूटपाट हुई, न ही आगजनी, छेड़छाड़ या कोई हिंसा। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन अनुशासन और श्रद्धा के साथ होने चाहिए, न कि अराजकता के माध्यम बनें।
बुलडोजर मॉडल पर भी दिया जवाब :
योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर मॉडल की पूरे देश में चर्चा होती है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसे अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं, तो उन्होंने सधी हुई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह कोई उपलब्धि नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश की जरूरत थी। जहां अतिक्रमण होगा, वहां उसे हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल होगा। हमने लोगों को इसका बेहतर तरीके से उपयोग करना सिखाया है।" योगी आदित्यनाथ के इन बयानों के बाद राजनीति में हलचल मच गई है। क्या यह बयान उनके भविष्य की राजनीति को लेकर कोई संकेत देता है या फिर यह केवल एक साधारण प्रतिक्रिया थी? यह देखने वाली बात होगी।