उदयपुर। आईआईएफ फाउंडेशन द्वारा महाराणा भूपाल चिकित्सालय में निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन पंजाब राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया। कटारिया ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "इस धर्मशाला के निर्माण से अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को न केवल आश्रय मिलेगा, बल्कि यह उन्हें मानसिक और भावनात्मक संबल भी प्रदान करेगा।"
समारोह में ग्रुप चेयरमैन निर्मल जैन, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, फाउंडेशन की निदेशक मधु जैन, शहर विधायक ताराचंद जैन आदि उपस्थित रहे।