अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसते हुए उसके नेतृत्व के सामने पांच अहम शर्तें रखी हैं। हाल ही में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, मरियम नवाज, आईएसआई प्रमुख और विदेश सचिव सऊदी अरब पहुंचे थे, जहां अमेरिकी और सऊदी अधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर कड़े फैसले सुनाए। इन शर्तों में भारत, चीन, इजरायल, ईरान और आतंकवाद से जुड़े गंभीर मुद्दे शामिल हैं। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान ने इन मांगों को नहीं माना, तो जनरल असीम मुनीर के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाएगा।
अमेरिका की 5 अहम शर्तें, पाकिस्तान के लिए नई मुश्किलें :-
1. इजरायल को मान्यता दें और गाजा में सेना भेजें :
एक पाकिस्तानी पत्रकार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान इजरायल को आधिकारिक रूप से मान्यता दे। इसके अलावा, अगर गाजा में शांतिरक्षक सेना तैनात होती है, तो पाकिस्तानी सेना को भी वहां भेजा जाए। सऊदी अरब अगर इजरायल के साथ किसी डील पर पहुंचता है, तो पाकिस्तान को इसमें सहयोग करना होगा।
2. भारत के साथ रिश्ते सुधारें और कश्मीर मुद्दा सुलझाएं :
अमेरिका और सऊदी अरब ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि कश्मीर में आतंकवाद को तुरंत खत्म करे और भारत के साथ सामान्य संबंध बनाए। साथ ही, अमेरिका ने पाकिस्तान पर यह दबाव डाला कि वह कश्मीर में भारत के आधिपत्य को स्वीकार करे।
3. चीन से दूरी बनाए :
अमेरिका को पाकिस्तान और चीन की बढ़ती नजदीकियां रास नहीं आ रही हैं। वॉशिंगटन ने इस्लामाबाद को चीन से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में बलूचिस्तान में चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के तहत काम कर रहे चीनी नागरिकों पर हमला हुआ था, जिसके बाद चीन ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया था।
4. ईरान के खिलाफ समर्थन दे :
पाकिस्तान और ईरान के रिश्ते हमेशा से उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि अगर ईरान में सत्ता परिवर्तन के लिए कोई अभियान शुरू किया जाता है, तो इस्लामाबाद न्यूट्रल नहीं रहेगा। उसे सऊदी अरब और अमेरिका का समर्थन करना होगा।
5. आतंकवाद विरोधी अभियानों में अमेरिका की मदद करे :
अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के अभियानों में सहयोग करे। इस्लामाबाद पर दबाव है कि वह अपनी भूमि से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले।
जनरल असीम मुनीर पर अमेरिका की सख्त चेतावनी :-
अगर पाकिस्तान इन शर्तों को नहीं मानता है, तो अमेरिका पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी कांग्रेस में पहले ही एक प्रस्ताव पेश किया जा चुका है, जिसमें इमरान खान के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान सरकार और सेना पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
क्या पाकिस्तान झुकेगा या अमेरिका को देगा जवाब ?
इन सख्त शर्तों के बाद पाकिस्तान के लिए बड़ा कूटनीतिक संकट खड़ा हो गया है। अगर इस्लामाबाद अमेरिका की मांगों को मानता है, तो उसे चीन और ईरान से टकराव मोल लेना पड़ेगा। वहीं, अगर पाकिस्तान इन शर्तों को नकारता है, तो उसे आर्थिक संकट और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। अब देखना यह होगा कि शहबाज शरीफ और जनरल असीम मुनीर अमेरिका के आगे झुकते हैं या पाकिस्तान की स्वतंत्र विदेश नीति बरकरार रखते हैं!