Friday, 4 April, 2025

अग्रवाल सेवा समिति की महिला समिति द्वारा गणगौर कार्यक्रम आयोजित

Pratahkal    31-Mar-2025
Total Views | 17

Mumbai
 
मुंबई। राजस्थान के सुप्रसिद्ध गणगौर पर्व पर अग्रवाल सेवा समिति की महिला समिति ने भायंदर (पूर्व) में महिलाओं के लिए "गणगौर के सिंधारे" कार्यक्रम आयोजित किया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महिलाएँ पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में सज-धज कर पहुँचीं। महिलाओं ने इन रंग-बिरंगी वेशभूषाओं में आयोजित एकल-नृत्य, समूह-नृत्य फैंसी-ड्रेस सहित विविध कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सहभागिता की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्यामसुंदर राधेश्याम अग्रवाल एवं अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल, श्याम मित्तल, किशन मोर का स्वागत राजेंद्र मित्तल, अमृत गोयल, भीकमचंद अग्रवाल, अनिता गाड़ोदिया, निधि मोर, दया बंसल, मुन्नी देवी अग्रवाल ने किया। सारेगामा के विजेता अभिजीत घोषाल के गीतों पर जनसमुदाय झूम उठा। इंदु सोमानी द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति पर महिलाओं ने राधा कृष्ण संग नृत्य किया। कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र गुप्ता, सचिव मनोज खेमका, कोषाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, डॉ शिल्पा अग्रवाल, सुशील पोद्दार, भरत अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, महेंद्र रूंगटा सहित समिति के सभी सदस्यों का योगदान रहा।
 

Mumbai