बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म की रिलीज से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनेगी, लेकिन फिल्म पहले दिन 'टाइगर 3' और अन्य बड़ी फिल्मों की तुलना में थोड़ा पीछे रह गई।
पहले दिन का कलेक्शन :
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, 'सिकंदर' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.06 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, यह सलमान खान की टॉप 5 ओपनिंग वाली फिल्मों में अपनी जगह नहीं बना पाई।
सलमान की अब तक की टॉप 5 ओपनिंग फिल्में :
- टाइगर 3 – 43 करोड़
- भारत – 42.30 करोड़
- प्रेम रतन धन पायो – 40.35 करोड़
- सुल्तान – 36.54 करोड़
- टाइगर जिंदा है – 34.10 करोड़
'सिकंदर' इस लिस्ट में शामिल नहीं हो सकी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की।
2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग नहीं बनी 'सिकंदर' :
2025 में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग राम चरण की फिल्म 'गेमचेंजर' की रही, जिसने पहले दिन 54 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, बॉलीवुड में सबसे बड़ी ओपनिंग 'छावा' की रही, जिसने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये कमाए।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मारी बाजी :
हालांकि, 'सिकंदर' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' से पीछे रही, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इसने बाजी मार ली। फिल्म के मेकर्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 'सिकंदर' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 54.72 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया, जबकि 'छावा' ने 50 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
ईद पर बढ़ेगा कलेक्शन ?
फिल्म का दूसरा दिन ईद के मौके पर पड़ा, जिससे इसके कलेक्शन में उछाल आने की संभावना है। यदि यह ट्रेंड जारी रहता है, तो 'सिकंदर' आने वाले दिनों में कई नए रिकॉर्ड बना सकती है।
फिल्म की स्टार कास्ट और बजट :
'सिकंदर' को प्रसिद्ध निर्देशक ए आर मुरुगदॉस ने बनाया है, जिन्होंने 'गजनी' जैसी हिट फिल्म भी बनाई थी। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
फैंस की प्रतिक्रिया :
फिल्म को लेकर सलमान के फैंस में जबरदस्त क्रेज है। हालांकि, ओपनिंग कलेक्शन उम्मीद से थोड़ा कम रहा, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन और ईद की छुट्टी का फायदा इसे आगे बढ़ा सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर कितना दम दिखाती है।