गैलेक्सी हमले पर पहली बार बोले सलमान कहा

‘जितनी उम्र लिखी है, उतनी तो रहेगी ही; परेशानी भी बताई

Pratahkal    28-Mar-2025
Total Views |
 
img
मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बीते कई महीनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बीते दिनों उनके घर पर फायरिंग भी हुई। इस पर उन्होंने खुल कर बात की है। सलमान खान ने कहा लॉरेंस बिश्ननोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी इसलिए सुरक्षा बढ़ाई और आना-जाना कम करना पड़ा।
 
बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदरÓ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी को लेकर उन्होंने गुरूवार को मीडिया से मुलाकात की। इस दौरान सलमान से सुरक्षा बढ़ाने के बारे में सवाल किए गए। सलमान ने इस पर आपनी राय रखते हुए कहा सुरक्षा की वजह से रोज के काम में दिक्कत आई। सुरक्षा को लेकर मैं कुछ नहीं कर सकता। शूट के वक्त मैं गैलेक्सी से शूट के लिए जाता और शूट से गैलेक्सी की तरफ आता। हालांकि धमकी से पहले सलमान खान को सड़कों पर बिना किसी सुरक्षा के साइकिल चलाते हुए भी देखा जा चुका है।
 
आप लोग अच्छे हो इसलिए वो अच्छे हैं
इंटरव्यू में जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। इस पर सलमान खान कहा भगवान, अल्लाह सब ऊपर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यहीं है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है। अपने आस-पास सुरक्षा बढ़ाने के बारे में सलमान खान से पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया, आप लोग बहुत अच्छे हो। इसलिए वो आपके साथ भी अच्छे हैं। मैं नहीं चाहता कि वे उन लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें जो अच्छे नहीं हैं।
 
सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग
अप्रैल 2024 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो लोगों ने सलमान खान के घर के बाहर फाइरिंग की थी। इसके बाद सलमान खान के घर की बालकनी पर बुलेटफ्रूफ शीशा लगा दिया गया और घर के बाहर सीसीटी कैमरे भी लगाए गए। दो महीने बाद नवी मुंबई पुलिस ने दावा किया कि जब अभिनेता मुंबई के पास पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर गए थे तब उनकी हत्या की साजिश का पता चला।