शिशोदा में स्कूल उद्घाटन समारोह को लेकर बैठक

26 Mar 2025 10:23:56
Mumbai
मुंबई। राजसमंद जिले के खमनोर ब्लॉक के शिशोदा गांव में मंगल चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा नवनिर्मित श्रीमती कंकुबाई-सोहनलाल धाकड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 10 मई को होने जा रहे उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर शिशोदा के ग्रामीणों की एक बैठक तेरापंथ भवन कांदिवली में हुई l किशन धाकड़ द्वारा मंगलाचरण के बाद हुए कार्यक्रम में स्कूल का निर्माण करने वाले मंगल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मेघराज धाकड़ ने समारोह से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कार्यक्रम को कामयाब बनाने की बात कही। इस अवसर पर राजेश धाकड़, विकास धाकड़, अरविंद धाकड़, नितेश धाकड़, भगवती धाकड़, मीठालाल धाकड़, मदन धाकड़, प्रकाश धाकड़, अशोक धाकड़, विनोद धाकड़ आदि ने विचार रखे। संचालन महावीर धाकड़ ने किया।
Mumbai 
Powered By Sangraha 9.0