महाप्रबंधक मिश्र रेल मंत्री राजभाषा पदक से सम्मानित

Pratahkal    21-Mar-2025
Total Views |

Mumbai
कपूरथला। रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला के महाप्रबंधक एस एस मिश्र को राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए रेल मंत्री राजभाषा पदक से नवाज़ा गया है । उन्हें यह सम्मान सतीश कुमार, अध्यक्ष एवं सीईओ रेलवे बोर्ड ने रेल भवन, नई दिल्ली में प्रदान किया। इस अवसर पर रेल मंत्रालय के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे ।
 
मिश्र को यह सम्मान सवारी डिब्बा कारखाना , चेन्नई ( आई सी एफ ) में उनके कार्यकाल में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए किये कार्यों के लिए दिया गया है, जहां उनके कार्यकाल के दौरान राजभाषा के कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई। हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार के अलावा मिश्र ने कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित किया ।