पुणे में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर

Pratahkal    18-Mar-2025
Total Views |
pune
पुणे (प्रा.सं.)। जिले में एक वार फिर तेज रफ्तार कार का कहर दिखा है। जहां दो अलग-अलग सडक हादसे में शराब के नशे में धुत होकर कार थलाने से एक्सीडेंट हुआ है। तेज रफ्तार कारों ने अन्य गाड़ियों को अपना शिकार बनाया है। इन हादसों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुणे शहर में हुए पहले हादसे में एक चालक ने कई सारी गाड़ियों को अपना निशाना वनाया। इसका वीडियो मौका-ए वारदात पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
एक्सीडेंट में डिलीवरीबॉय हुआ घायल
पुणे के बोंडवा इलाके में हुए एक्सिडेंट करने वाली जीप के RTO में रजिस्टर नंबर से उसके मालिक का नाम और पता पुलिस ने ढूंढ निकाला है। इस हादसे के दौरान गाड़ी के चालक ने सड़क के किनारे पार्क की गई दो आलीशान गाडियों को ठोकर मार दी। इसके बाद चार दुपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक डिलीवरीवॉय घायल हुआ है, जो यहां पर ऑनलाइन मंगाए सामान को देने आया था।
 
कार ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर शहर में दूसरा हादसा हडपसर इलाके के कॉलेज के सामने हुआ हुआ है। यहां एक कार ने पहले तो कॉलेज की दीवार में टक्कर मारी। तेज रफ्तार कार ने दीवार के किनारे खड़ी 3 गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। इसके बाद वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। शराब के नशे में धुत होकर गाडी चलाने वाले अप्पा घोरात नाम के व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों मामलों पर शुरू की छानबीन इन दोनों अलग-अलग मामलों में अब तक इन गाड़ियों को चलाने वाले चालक शराब के नशे में धुत होने की अहम जानकारी सामने आई है। जहां, पहले मामले में पुलिस को इस वारदात को अंजाम देने वाले चालक की जानकारी प्राप्त हुई है।