मुंबई। मीरारोड में गोल्ड की खरीदारी के बहाने से जूलरी शॉप से सोने की चेन लेकर फरार आरोपी को अपराध शाखा कक्ष 1, काशीमीरा ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर दो मामलों का खुलासा किया है। शिकायतकर्ता विष्णु किसनलाल राठौड़ ने इस बाबत मीरारोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, शिकायतकर्ता के शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में 12 मार्च की शाम को ग्राहक बनकर आए एक अज्ञात व्यक्ति ने एक तोले की सोने की चेन दिखाने को कहा। जब दुकानदार उसे चेन दिखा रहा था, तो उसे 12 ग्राम वजनी सोने की चेन पसंद आई। उसने चेन गले में पहनी और कहा कि बाहर उसका जीजा खड़ा है, उसे चेन दिखाकर आता हूं। यह कहकर वह दुकान से बाहर निकला और वहां खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर 80 हजार रुपये की 12 ग्राम वजनी सोने की चेन लेकर फरार हो गया। इस मामले में मीरारोड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।
इस अपराध की समानांतर जांच अपराध शाखा कक्ष 1, काशीमीरा कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और मिली जानकारी के आधार पर यह अपराध संदिग्ध अंश साहिल राज द्वारा किए जाने की पुष्टि हुई। आरोपी रेल यात्रा कर रहा था, इसलिए उधना रेलवे (सूरत) पुलिस की मदद से 13 मार्च को उसे उधना, सूरत से हिरासत में लिया गया। आरोपी अंश साहिल राज (21), जो पेशे से नौकरी करता है और मीरा-भायंदर रोड, एस. के. स्टोन पुलिस चौकी के सामने पुनम गार्डन में रहता है, को अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने कबूल किया कि इस अपराध को उसने अपने साथी नितेश प्रमोद शर्मा की मदद से अंजाम दिया था। अंश साहिल राज का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि मीरारोड पुलिस थाने में उसके खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं।