उड़ान के कवि सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब

17 Mar 2025 10:20:18
mumbai
मुंबई। उड़ान संस्था द्वारा 27वें होली उत्सव के पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आजाद मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें जन सैलाब उमड़ा। कार्यक्रम का आगाज कवयित्री कीर्ति काले ने सरस्वती वंदना से किया। रोहित जन्नांत द्वारा श्रृंगार रस, लक्ष्मण नेपाली द्वारा ओजरस और जानी वैरागी की हास्य व्यंग की प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वयोवृद्ध वीररस कवि हरिओम पवार ने चिर परिचित अंदाज से अफगानिस्तान में आतंकवादियों को अमेरिका द्वारा सहायता और कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा सहायता देने पर आड़े हाथों लेते हुए श्रोताओं की तालियां बटोरी। कवि युगराज जैन ने वर्तमान समाज के ज्वलंत मुद्दों पर कविताओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विशेष सहयोग शांतादेवी पुखराज केवलचन्द हेमंत दिनेश विकास किरण रतनपरिया चौहान परिवार ने किया।
 
mumbai
सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, पूर्व केबिनेट मंत्री राज के. पुरोहित, सांसद अरविंद सावंत, पूर्व नगरसेवक आकाश पुरोहित, सम्माननीय अतिथि कनकराज लोढ़ा, पारस गुन्देचा, अरविंद राणावत, रमेश धाकड़, एस पी जैन, नरेंद्र हिरावत, राजेन्द्र चतुर्वेदी, कृष्णप्रकाश, चंद्रशेखर पालीवाल, वासंतीदेवी खिमावत, खुशवंत जैन, कैलाश कावेडिया, ललित गांधी, संदीप भंडारी, शांतिलाल सेठ, मनोज जैन, सुमेरमल जैन का स्वागत समिति के भंवरलाल डागलिया, हस्तीमल कटारिया, किरण शाह, प्रवीण लुणीया, विनय मिश्रा, सुरेश हाडेचा, पारस लुणीया, मनोज परमार, अशोक बाफना, रमेश कुकड़ा, प्रवीण अंगारा, मुकेश मरडीया, राजकुमार चपलोत, अशोक लोढ़ा, संजय लोढ़ा, विजय रांका, राजेश नागर, डा रमणीक बक्शी, प्रवीण मेहता, नवीन बड़ोदिया, पारस हेमावत, दिनेश जैन, धनपाल सोलंकी, संदीप वखारीया, विजय भोरावत, नरेंद्र संघवी, भरत सियाराम, तरुण शाह, किरण दोषी, वसंत भोरावत, अजय मरोठीया, भंवरलाल छाजेड़, धनपाल मानावत, संजय मेहता, रमेश सिंयाल, विक्रम जैन, हितेश लोढ़ा, हेमंत लोढ़ा, रोशन सलाडिया, दिलिप बाफना, मुकेश ललवानी ने किया।
 
mumbai
विज्ञापन सौजन्यकर्ता गणपत कोठारी का अध्यक्ष युगराज जैन ने आभार व्यक्त किया। अतिथि विना रतनपुरिया, कुसुम राणावत का स्वागत कमला जैन, बबीता लोढ़ा, स्वीता परमार ने किया। सम्मेलन यादगार बनाने महेंद्र जैन, राजुशा लोढ़ा, नरेंद्र भंडारी, मीठालाल पुनमिया, अजीत जैन, के.सी. जैन, प्रफुल्ल राणावत, अध्यक्ष युगराज जैन, संयोजक सुरेशकुमार हिंसावत, सह संयोजक सोहनलाल परमार, उपाध्यक्ष गणपत कोठारी, नरेश जे लोढ़ा, भरत एन कोठारी, दिनेश फोलामुथा, रणजीत लोढ़ा, सुरेश मेहता, निर्मल टिकमगढ़़, संजय राजा जैन, ताराचंद बोराणा, संजय कांकरिया, सुरेश बी.लोढ़ा, मुकेश हिंसावत, किरण एन. दोषी के साथ सभी सदस्यों का सहयोग रहा। यह जानकारी राजमल पेमावत ने दी।
Powered By Sangraha 9.0