महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने इस कब्र को हटाने की मांग तेज कर दी है और आज (17 मार्च) पूरे राज्य में इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस मुद्दे पर अब कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने प्रतिक्रिया दी है और वीएचपी-बजरंग दल पर सीधा हमला बोला है।
वडेट्टीवार का बयान – "क्या मिलेगा कब्र हटाने से?"
विजय वडेट्टीवार ने कहा कि "वीएचपी और बजरंग दल के पास कोई काम नहीं बचा, इसलिए वे इस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं। वे नहीं चाहते कि महाराष्ट्र में लोग शांति से रहें।" उन्होंने आगे कहा, "औरंगजेब 27 साल तक महाराष्ट्र में रहा और वे कुछ नहीं कर पाए। अब उनकी कब्र हटाने से इन्हें क्या मिलेगा?"
आज वीएचपी और बजरंग दल का राज्यव्यापी आंदोलन :
औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर वीएचपी और बजरंग दल ने आज पूरे महाराष्ट्र में आंदोलन करने की घोषणा की है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया, तो वे ‘कारसेवा’ करेंगे। इसी वजह से प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) को तैनात कर दिया गया है।
कब्र के आसपास कड़ी सुरक्षा, पुलिस अलर्ट पर :
छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र के आसपास भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मिल रही धमकियों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शनिवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
1) कब्र की सुरक्षा में SRPF की एक टुकड़ी तैनात की गई है।
2) स्थानीय पुलिस पहले से ही वहां निगरानी कर रही है।
3) दो वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर 24 घंटे मौके पर मौजूद रहेंगे।
4) कब्र तक जाने वाले मार्गों पर दो जगह नाकेबंदी की गई है।
5) हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में अब देखना होगा कि वीएचपी और बजरंग दल का यह आंदोलन क्या रूप लेता है और प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।