मुंबई। मुनि कुलदीप कुमार और मुनि मुकुल कुमार ने मुलुंड में होली चातुर्मास के लिए प्रवेश किया। इस अवसर पर मुनि कुलदीप कुमार ने कहा कि होली चातुर्मास का पूरा श्रावक समाज लाभ लेने का प्रयास करे। मुनि मुकुल कुमार ने कहा कि मुलुंड में पुन: आगमन हुआ है। यहाँ के लोगो में गहरी श्रद्धा भक्ति भावना है। ये भावना निरंतर बढ़ती रहे। तेरापंथ युवक परिषद वागले एस्टेट के मंत्री दीपेश मोटवात ने स्वागत किया। लक्ष्मीलाल सिंघवी ने बताया यहाँ मुनिद्व्य का त्रिदिवसीय प्रवास है।