Saturday, 15 March, 2025

सोना तस्करी के लिए विदेश भेजे 400 करोड़

Pratahkal    13-Mar-2025
Total Views | 45
mumbai
मुंबई। सोना, हीरे और बहुमूल्य धातुओं की तस्करी के लिए अवैध रूप से 400 करोड़ रुपये विदेश भेजे जाने के मामले में ईडी ने मुंबई, नोएडा, जयपुर, अजमेर और उदयपुर में कुल 16 स्थानों पर छापेमारी की।
 
इस छापेमारी के दौरान 10 लाख रुपये नकद, विदेश में किए गए वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। यह राशि मे. बेलस्टार टेंको सॉल्यूशन नामक कंपनी के खाते से हांगकांग और यूएई की कुछ कंपनियों में स्थानांतरित की गई थी।