मुंबई। काजूपाड़ा में 8 दिवसीय आर्ट ऑफ़ पब्लिक स्पीकिंग कोर्स आयोजित किया गया। अरुणा चोरड़िया ने सदस्यों को ट्रेन किया। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष नरेश पगारिया ने स्वागत किया। सरोज चौधरी, राजेन्द्र धोका एवं हिम्मत कोठारी, अनीता पगारिया, पंकज चंडालिया, राहुल मेहता व प्रदीप डुंगरवाल, अंकुर सिंघवी एवं आलोक चंडालिया तथा राकेश चौधरी, महावीर चौधरी, प्रितेश चंडालिया एवं तरूण परमार ने वाद विवाद कॉम्पटीशन में प्रस्तुति दी। संचालन साहिल धोका ने किया। युवक परिषद राष्ट्रीय सहमंत्री भूपेश कोठारी, अमित रांका, महेश परमार, गिरीश संघी, मंत्री हितेश डागलिया, अंजू चौधरी की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन अनिता पगारिया ने किया।