Friday, 14 March, 2025

मालकिन के खाते से नौकर ने उड़ाए 8 लाख रुपये

Pratahkal    08-Feb-2025
Total Views | 39
sar-samachar
मुंबई। जुहू इलाके में एक नौकर ने अपनी मालकिन के भरोसे को तोड़ते हुए उसके बैंक खाते से 8 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी मोहन भागोरा ने मालकिन के मोबाइल का पासवर्ड चुराकर धीरे-धीरे यह रकम अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दी। मामले का खुलासा होने पर जुहू पुलिस ने मोहन को गिरफ्तार कर लिया है। जुहू के एक हाई-प्रोफाइल परिवार में तीन नौकर काम करते हैं। दो दिन पहले महिला ने ऑनलाइन कॉफी ऑर्डर की थी, लेकिन पेमेंट के दौरान खाते से पैसे नहीं जा रहे थे। जांच करने पर महिला को पता चला कि उसके खाते से एक लाख रुपये मोहन के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। पति द्वारा पूछताछ करने पर मोहन टालमटोल करने लगा और भागने की कोशिश में दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया। उसे कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, मोहन ने मालकिन के मोबाइल का पासवर्ड देखकर खाते से कुल 8 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। महिला की शिकायत पर जुहू पुलिस ने मोहन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।