जयपुर (कास)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद में दि खामगांव अर्बन को-ऑप बैंक लि. खामगांव की नई शाखा का लोकार्पण किया। राज्यपाल बागडे ने इस दौरान सहकारिता के अंतर्गत ऐसे बैंको की महती भूमिका बताते हुए कहा कि 'विकसित भारत' के संकल्प हेतु युवाओं को वित्त प्रदान कर आत्म निर्भर बनाने की दृष्टि से ऐसे बैंको का योगदान विशेष रूप से है।
राज्यपाल बागडे ने संत गजानन महाराज की तपोस्थली पहुंच उन्हें नमन किया, शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बुधवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शेगांव स्थित गजानन महाराज की तपोस्थली पहुंचे। दत्तात्रेय परंपरा के भारतीय गुरु और उन्होंने उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का संत गजानन महाराज को नमन करते हुए आह्वान किया।