Saturday, 15 March, 2025

पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी

कृषि विज्ञान केंद्र में किसान सम्मान समारोह का आयोजन

Pratahkal    26-Feb-2025
Total Views | 20
jodhapur
जोधपुर (कास)भारत सरकार किसानो की आय बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत हैं इस कड़ी में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधी योजना की 19 वीं किस्त जारी होने के अवसर काजरी के कृषि विज्ञान केंद्र, जोधपुर में काजरी के सभागार में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के हस्तांतरण का सीधा प्रसारण किसानों को दिखाया गया। यह कार्यक्रम किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की गई है, जो उनकी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने में सहायक साबित होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद (राज्य सभा), श्रीमान राजेंद्र गहलोत तथा विशिष्ट अतिथि सुश्री वनीता जी सेठ महापौर जोधपुर (दक्षिण) उपस्थिति थे। इस अवसर पर सांसद, राजेंद्र गहलोत ने कहा कि भारत सरकार किसानों की भलाई में लगी है, इसका बीड़ासरकार के विभिन्न संस्थान उठा रहे हैं। जिसके कारण उत्पादन ज्यादा हो रहा है, जिससे किसानों की आय लगातार बढ़ रही है।
 
इस प्रकार के सम्मानसमारोह आयोजित करने से किसानों का मनोबल बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि महापौर सुश्री वनिता सेठ ने भी इस जल संरक्षण और बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे जल का समुचित उपयोग करें और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाएं। काजरी निदेशक डॉ. ओ.पी. यादव ने काजरी के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा कृषि क्षेत्र में किए गए नवाचारों के बारे में अतिथियों को अवगत करवाया। काजरी के कृषि विज्ञान केन्द्र, जोधपुर द्वारा किसानों के लिए किए गए प्रयासों से कृषि उत्पादकता और आय में वृद्धि हुई है।
 
 
कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं सम्बंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचार करने वाले 9 किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में 5 गांवों के कुल 250 से ज्यादा किसानों, काजरी संस्थान के सभी विभागों एवं इकाइयों के अध्यक्ष एवं लगभग 15 कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सक्रीय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान जैविक एवं प्राकृक्तिक खेती की उन्नत विधाओं के साथ-साथ काजरी संस्थान की उत तकनीकियों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित कर जानकारी उपलब्ध करवायी गयी। कार्यक्रम का मंच संचालन कुसुम लता चारण ने किया तथा केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. भागवत सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर किसानों को धन्यवाद दिया । कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. सुभाष कच्छवाहा, डॉ. पूनम कालश, डॉ. ममता मीणा, ए, मौनिका, चंदना एम.आर. तथा तकनीकी अधिकारी किशना राम देवासी ने सक्रीय योगदान दिया।