डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुटे राउत

18 Feb 2025 10:21:22
UBT
मुंबई। विधानसभा चुनाव 2024 में शिवसेना (यूबीटी) पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निरंतर बड़े झटके लग रहे हैं। कई वरिष्ठ नेता उद्धव ठाकरे की शिवसेना छोड़ चुके हैं तथा कई नेताओं, सांसदों व विधायकों के जल्द ही पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। शिवसेना (यूबीटी) में मची इस भगदड़ के लिए पार्टी के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत ने केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जिम्मेदार ठहराया है। राउत ने कहा कि सिर्फ दो घंटों के लिए ‘ईडी’ की कमाने हमें सौंप दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पाला बदल कर शिवसेना (यूबीटी) के सदस्य बन जाएंगे।
 
कोकण में तीन बार लगातार विधायक रहे उद्धव गुट के बड़े नेता राजन साल्वी पिछले सप्ताह एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए। अब ठाकरे के एक और विश्वसनीय सहयोगी व बड़े नेता भास्कर जाधव के शिंदे के साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि जाधव नाराज है। भास्कर जाधव ने हाल ही में कुछ ऐसे ही बयान भी दिए थे। उन्होंने कहा था कि मुझे पार्टी में खुल कर काम करने का मौका नहीं दिया गया। राजन के पार्टी छोड़ने तथा जाधव के बयानों के बाद शिवसेना (यूबीटी) में डैमेज कंट्रोल की कोशिशें तेज हो गई हैं। लेकिन इसी के साथ सांसद संजय राउत ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
 
उन्होंने कहा कि यदि आप सिर्फ दो घंटे के लिए ‘ईडी’ और ‘सीबीआई’ हमें सौंप दें, अमित शाह भी मातोश्री आएंगे और शिवसेना में शामिल हो जाएंगे। राउत ने कहा कि शिंदे गुट किसके दम पर ऑपरेशन टाइगर चला रहा है?
ऑपरेशन टाइगर आज सत्ता में है। अगर कल बिजली नहीं रही तो उनकी पूरी दुकान खाली हो जाएगी। एक बार ईडी हाथ में आई तो बावनकुले सहित सभी लोग कला नगर की चौखट पर नजर आएंगे। हमें सत्ता की गर्मी न दिखाएं। हम भी सत्ता सुख भोग चुके हैं।
Powered By Sangraha 9.0