मुंबई । कालबादेवी के एक व्यापारी से सोने की नथ (Gold Nose Ring) लेकर 12 लाख 30 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस आगे की जांच कर रही है।
शिकायतकर्ता श्रवणकुमार माली के दुकान के सामने आरोपी मयूर सूरू और नंदू का हीरे की खरीद - बिक्री का व्यवसाय था। उन्होंने श्रवण कुमार से कुल 370.589 ग्राम वजन की शुद्ध सोने की नथें ली थीं। हालांकि, उन्होंने न तो पैसे चुकाए और न ही नथ वापस की। जब श्रवण कुमार को ठगे जाने का यकीन हुआ, तो उन्होंने लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई।