उदयपुर. नगर संवाददाता | शहर के मादड़ी स्थित वैस्टर्न ड्रग्स कंपनी में बुधवार देर रात्रि को भीषण आग लग गई। इस आग से इस कंपनी को करीब 10 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है और दमकल की 13 गाड़ियां ने करीब 134 राउण्ड काटकर करीब 7 घंटों की अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद मौके पर शहर विधायक ताराचंद जैन पहुंचे और उन्होंने इस आग को देखकर जिला कलेक्टर, निगम व यूडीए आयुक्त को शहर में तंग गलियों में बनी फैक्ट्रियों पर रोक लगाने और आवश्यक होने पर सीज करने की कार्यवाही के लिए कहा।
जानकारी के अनुसार मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में आकाशवाणी से कुछ दूरी पर बीएल डागलिया की वैस्टर्न ड्रग्स कंपनी स्थित है। इस फैक्ट्री में दवाईया बनाई जाती है। यहां पर दवाईयां बनाने के लिए पाउडर, लिक्विड फोमउ और अमोनिया गैस भी थी। बुधवा रात्रि करीब ढाई बजे इस कंपनी में प्रवेश द्वार से कुछ ही दूरी पर फैक्ट्री परिसर के एक हिस्से में शार्ट सर्किट से आग लग गई। पहले किसी को पता नहीं चला, जिससे धीरे-धीरे धुआं बढ़ता गया और आग फैलती गई। कुद ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने कुछ ही देर में फैक्ट्री के एक पूरे हिस्से को चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में फैक्ट्री परिसर में रखी दवाईयां और इन्हे बनाने में काम आने वाले पाउडर और लिक्विड फोम जलने लगा। फैक्ट्री कर्मचारियों ने जब फैक्ट्री में धुआं उठता देखा तो तत्काल दमकल को सूचना दी, जिस पर मौके पर दो दमकलें पहुँची और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। दमकलकर्मियों ने आग की विकरालता को देखते हुए तत्काल अन्य दमकलों को भी मौके पर बुला लिया, जिस पर शहर के सभी दमकल केन्द्रों से एक 11 दमकलें मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।
इसके साथ ही आरएसएमएम और हिन्दुस्तान जिंक से भी एक-एक दमकल को मौके पर आग पर काबू पाने के लिए बुलाया। दमकलें एक-एक कार आग पर काबू पाने के लिए लगातार चक्कर काट रही थी। द्ध रात्रि को करीब ढाई बजे लगी आग सुबह करीब 9.30 बजे जाकर काबू में आ पाई। इस दौरान सभी 13 दमकलों ने करीब 134 राउण्ड लगाएं तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि इस आग से इस कंपनी को 10 करोड़ रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है। मौके पर दिनभर एक दमकल तैनात रही। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी के साथ शिवराम मीणा, नवदीप सिंह बग्गा सहित समस्त फायर टीम उपस्थित रही।
चारों तरफ धुआं ही धुआं, लोग परेशान
फैक्ट्री में लगी आग को काबू करने में सात घंटों भी अधिक का समय लगा और इस दौरान इस फैक्ट्री में आग की लपटे उठ रही थी। फैक्ट्री में लगी आग से धुआं ही धुआं हो गया और कैमिकल जल रहा था, जिससे लोग परेशान हो गए। रात भर आस-पास काम करने वाले परेशान रहे।
सुडाबुडा से बचा बड़ा हादसा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि आग लगने की सूचना नगर निगम को सही समय पर प्राप्त हो गई साथ ही निगम की पूरी टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू की गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। चौधरी के अनुसार अग्निशमन टीम की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने एवं पास से स्थित बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में आग को फैलने से रोका।
तंग गलियों में बंद हो फैक्ट्रियां : विधायक
शहर विधानसभा क्षेत्र में इस फैक्ट्री में लगी भीषण आग की जानकारी पर गुरूवार सुबह शहर विधायक ताराचंद जैन भी मौके पर पहुँचे। उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और फैक्ट्री मालिक से नुकसान की चर्चा की। इसके बाद शहर विधायक ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, निगम आयुक्त रामप्रकाश को फोन बताया कि शहर में तंग गलियों में कच्ची बस्तियां की तरह फैक्ट्रियां फैलती जा रही है।
तंग गलियों में लोहे के टीन शेड लगाकर फर्नीचर बनाने, कूलर बनाने सहित कई तरह की फैक्ट्रियां बन गई और 5 से 10 हजार फीट के गोदाम बन गए है, जहां पर आगजनी की घटना होने पर दमकल तक नहीं जा पा रही है। शहर विधायक जैन ने इन सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि इस तरह से तंग गलियों में फैल रही फैक्ट्रियों को रोका जाए और आवश्यकता होतो सीज भी किया जाए। जिला कलेक्टर मेहता और अन्य अधिकारियों ने एक-दो दिन में मौका मुआयना करने के लिए कहा है।